Type Here to Get Search Results !

Sad Shayari || सैड शायरी हिंदी में || very sad shayari - love inhin disha hari ||

 

Sad Shayari || सैड शायरी हिंदी में ||


(1) उदास दिल है मगर हर किसी से हंस कर मिलता

 हूं ||





(2) जो पल बीत गये वो बापस आ नही सकते,

सूखे फूलो को बापस खिला नही सकते,

कभी ऐसा लगता है वो हमे भूल गये होंगे,

पर ये दिल कहता है वो हमे कभी भुला नही सकते||


(3) हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना,

न कोई हमसे कभी सवाल रखना,

अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की,

बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना||


(4) कभी किसी को इतना सताया न करो,

अपने लिए कभी किसी को तड़पाया न करो,

जिनकी साँसे ही वो आपके लव्ज़ हो,

उन लफ़्ज़ों के लिए कभी किसी को तरसाया न करो||


(5) हमे तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है,

क्यों हमे खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है,

हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी,

क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है||


(6) मुझे जिसने जिंदगी दी, वो मरता छोड़ गये,

जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये,

थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत,

जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये||


(7) मोह��्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे,

अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे,

आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो,

और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे ||


(8) प्यार मोहब्बत तो सब करते है,

इसको खोने से भी सब डरते है,

हम तो न प्यार करते है न मोहब्बत करते है,

हमतो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है||


(9) हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे,

हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,

वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके,

और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे||


(10) प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,

वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,

प्यार नही किया तो करके देखो,

ये हर दर्द सहना सिखा देता है ||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.