Romantic Love ❤️ shayari in Hindi
Read here Romantic Shayari in Hindi (रोमांटिक शायरी). We have a beautiful collection of latest Romantic Shayari, Romantic SMS, Pyar Bhari Shayari and Romantic Status for Facebook and Whatsapp. Share these unique Hindi Romantic Shayari with your Girlfriend, Boyfriend, Husband or Wife. New Romantic Shayari images and wallpapers also available for
beautiful couples.
Loveinhindishayari.com
Sada yu muskurate raho,Romantic shayari
(1) आपका होना किसी की खुशी है,
आप किसी की आंखों रोशनी हैं,
आप सदा यूँ ही मुस्कुरातें रहना,
क्योंकि आप किसी के होठों की हँसी हैं ||
Zindagi. Par Toh Bus Teri Hukum,Love Shayari
(2) तुम्हे हमने अपने अरमानो से भी ज़्यादा चाहा
है,खुदा ने तुम्हे मुस्कान से भी खूबसूरत बनाया है,मेरी ज़िन्दगी पर तो है बस तेरी ही हुकूमत,मैंने तो हर दुआ में बस तुझे ही मांगा है ||
In Dhadkano Me Sama Jaate,Cute Shayari
(3) उन लोगो को ज़िंदगी में कभी भुलाया नही जाता,
जिन पर एतवार होता है उन्हें कभी आज़माया नही जाता,
जो लोग इन धड़कनों में समा जाते हैं,
उनका ख्याल दिलो से मिटाया नही जाता ||
Ankhe Band Karke Sacche Dil se Yaad karega,love Couple
(4) कभी तू ज़िन्दगी में उदास मत होना मैं तेरे साथ हूँ,
मैं तेरे साथ न सही लेकिन मैं कहीं आस पास हूँ,
तू हमे जब भी आंखे बंद करके सच्चे दिल से याद करेगा,
मैं वही तेरे लिए ज़िंदा एहसास हूँ ||
Tu Nhi Tera Kami Ka AhaSash Bhi Hai,Romantic Gf,Bf
(5) तू कितना दूर है मुझसे लेकिन मेरे पास भी है,
तू नही है तेरी कमी का अहसास भी है,
वैसे तो लाखों है इस ज़माने में,
लेकिन तू जान भी है और खास भी है ||
Cute lovers |
Jab Dhadkan Ko Saja Kar Dekho,Lovely Shayari
(6)अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख ||
Jo Pass Hai Use Sambhal Ke Rakho,Yaade Shayari
(7) जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता||
Tumhari Hamari Baate Hoti hai,happy Shayari
(8) बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है ||
Akash Hua Tab Jab Juda huye,Miss You Shayari
(9) आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए| ||
Ek Ajanabi Sa Chahera,Romantic shayari.
(10) किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है