Type Here to Get Search Results !

Love Shayari in Hindi – 💖 Heart-touching Love Shayari for Girlfriend


 

Love Shayari in Hindi – 💖 Heart-touching Love Shayari for Girlfriend



In this post, we have shared 14+ Love Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend. You can read the Romantic love Shayari posted here and copy your favorite Shayari and share it with your girlfriend or boyfriend, express your love, and make your lover happy. Just for you, we have shared a lot of collections of new Shayari which you can get category-wise. We sincerely hope that you will like these Love Shayari very much. If you like these Shayari then share them with your lover and also share them with your friends.


Love Shayari in Hindi – 



(1) तू चाँद मैं सितारा होता,

आसमान में एक आशिया हमारा होता।

लोग तुझे दूर से देखा करते और

सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।


(2) जब खामोश आँखों से बात होती है,

तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,

तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,

न जाने कब दिन और कब रात होती है।


(3) बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,

जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।


 💖 Heart-touching Love Shayari for Girlfriend



(4) इश्क करो तो मुस्कुरा कर,

किसी को धोखा न दो अपना बना कर,

करलो याद जब तक जिन्दा हैं,

फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।


(5) खुशी से अपना दिल आबाद करना,

हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,

बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,

यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।


(6) जब हमे धोखा मिला प्यार में,

तो जीवन में उदासी छा गई,

सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,

पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।

Romantic love shyari hindi




(7) तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,

फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,

सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,

जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।


(8) अपने होठो से कुछ न कह कर,

आँखों से सब कह जाती हो,

तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज

मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।


(9) आप हम पर मत किया करो इतना शक,

आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।


(10) अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,

तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,

जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,

उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।


(11) इश्क में गुलाब का फूल,

आप जरा इसे करलो कबूल,

वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,

अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।


(12) मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,

बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,

अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,

ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।


(13) तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,

तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,

हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,

तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.