Love GirlFreind Boyfriend Shayari in hindi || अच्छा प्यार वाला लड़की लड़का शायरी ||
(1) रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।।
(2) दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।।
(3) जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है, हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
(4) तुम ना मिलो तो किसी और का हो जाऊ इतना
कमजोर नहीं है मेरा इश्क ||
(5) हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,अब तू हमे चाहे या न चाहे,लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की ।।
अगर आपको घमंडी शायरी पसंद है तो हमारे नीचे लिंक पर क्लिक करे 👇👇👇👇👇