Type Here to Get Search Results !

Happy New Year wishes 2022 Shayari ||

 Happy New Year 2022


नया साल


 नजदीक है और हम इसे अपने प्रियजनों के साथ अत्यंत खुशी और खुशी के साथ मनाने की योजना बनाने में व्यस्त हैं।  नए साल की शाम हो या नए साल का दिन, दोनों ही पूरी दुनिया में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाते हैं।  यह उस वर्ष को याद करने का भी समय है जो बीत चुका है और नए को बेहतर कैसे बनाया जाए।

(1) तमन्नाओँ की भिड़ मेँ इक तमन्ना पुरी हो गाई

ज़ीन्दगी से उम्मीद खत्म और मौत की आरज़ू पुरी हो गई  ||


(2) जी भर क देखू तुझे अगर गवारा हो .

बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो .

जान की फिकर हो न जमाने की परवाह .

एक तेरा प्यार हो जो बस तुमारा हो ||



(3) हमारी किसी बात से खफा मत होना,

नादानी से हमारी नाराज़ मत होना.

पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,

चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना ||




(4) हमारे चले जाने के बाद,

ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,

कहा चला गया वो शख्स

जो तन्हाई मे आ कर,

बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था ||


(5) फुल हो तुम मुरझाना नहीं

अपने इस दोस्त को कभी भुलाना नहीं

जब तक हम जिन्दा है ए दोस्त

कभी किसी से घबराना नहीं  ||



(6) सूरज के बिना सुबह नही होती,

चाँद के बिना रात नही होती,

बादल के बिना बरसात नही होती,

आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती है ||



(7) घनघौर मोसम रात अंधेरी

जाग रहा सीमा का पहरी ||


(8) जा SMS जा मेरे sweetheart के पास,

धीरे से जाना शोर न मचाना,

busy हो तो चुप रहना

free हो तो आई मिस यू कहना ..||



(9) तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है

इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है

यूँ तो रातों को नींद नही आती

पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है||


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.