Type Here to Get Search Results !

Gf bf Love Romantic Shayari यादगार शायरी हिंदी में ||

Romantic shayari in hindi 


Love status || Romantic status || Cute Status || Sad status || Dosti status ||

Gf bf Love Romantic Shayari यादगार शायरी हिंदी में  ||


(1) अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है.. दूर हो हमसे तुम्हारी खता है.. दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी.. जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है ।।


(1) अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है.. दूर हो हमसे तुम्हारी खता है.. दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी.. जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है ।।



(2) लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ , औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ, कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई, आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ ।।



(3) ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो, कोई मिले तो इस कदर मिले, जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो ।।



(4) इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!

गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं

हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!

हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं ।।



(5) दिल‬ होना चाहिए जिगर होना चाहिए, आशिकी के लिए हुनर होना चाहिए, नजर से नजर मिलने पर ‪‎इश्क‬ नहीं होता, ‪नजर‬ के उस पार भी एक असर होना चाहिए ।।



(6) तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा, 

सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा ।।





(7) यूँ तो रातों को नींद नही आती,  पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है ।।


(8) तू मेरी धड़कन,मैं तेरी रूह,

तू अगर हैं,तो मैं हूँ ।।


(9) आइना देख के कहते हैं सँवरने वाले

आज बे-मौत मरेंगे मिरे मरने वाले







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.